बागेश्वर:कोतवाली पुलिस टीम ने 125 टिन अवैध लीसे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

महिंद्रा DI में गुप्त रूप की जा रही थी अवैध लीसे की तस्करी

कोतवाली बागेश्वर पुलिस की चैकिंग में तस्कर की हो गई गिरफ्तारी

कोतवाली पुलिस टीम ने 125 टिन अवैध लीसे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार

    *पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा जनपद अवैध मादक पदार्थों/वस्तुओं की तस्करी की रोकथाम* हेतु लगातार चैकिग के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर मय टीम द्वारा अमसरकोट बैरियर ( गिरीछिना रोड) पर चैकिंग के दौरान एक महिंद्रा DI 3200 की चैकिंग में 125 टिन अवैध लीसा बरामद कर लीसा तस्कर की गिरफ्तारी  कर कोतवाली बागेश्वर पुलिस टीम द्वारा धारा 26/41/42/52 भारतीय वन अधिनियम के तहत हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाई हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया* गया है।

गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण-
सूरज कुमार पुत्र खड़क राम, निवासी- मल्ला पचीनिया, लाखनमंडी थाना चोरगालिया, जिला- नैनीताल।

बरामदगी-
महिंद्रा DI 3200 (संख्या UK01CA-0178) से 125 टिन अवैध लीसा।

पुलिस टीम:
1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर श्री कैलाश सिंह नेगी।
2- उ0नि0 नितिन बहुगुणा, कोतवाली बागेश्वर।
3- हे0का0 जय कुमार,कोतवाली बागेश्वर।
4- हे0का0 देवेन्द्र फलकोटी, कोतवाली बागेश्वर।
5- कानि0 नरेन्द्र गोस्वामी, कोतवाली बागेश्वर।
6-कानि0 मनीष गोस्वामी,कोतवाली बागेश्वर।
7-कानि0 कुलदीप वर्मा,कोतवाली बागेश्वर।

Ad Ad Ad