बागेश्वर:कोतवाली पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक बालिका को महज 24 घंटे के भीतर किया सकुशल बरामद

*पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के कुशल नेतृत्व में गुमशुदा नाबालिकों की जा रही है सकुशल बरामदगी
कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक बालिका को महज 24 घंटे के भीतर किया सकुशल बरामद
दिनांक 04-10-2025 को
वादी निवासी ग्राम सैल्टा , थाना कोतवाली बागेश्वर द्वारा कोतवाली बागेश्वर में अपनी नाबालिक पुत्री का घर से बिना बताये कहीं चले जाने व वापस नहीं आने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर घोडके द्वारा उक्त गुमशुदा बालिका की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के निर्देशन में एवम् प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गुमशुदा बालिका की बरामदगी हेतु जनपद एवं थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर सभी संभावित स्थानों में उक्त बालिका के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए गुमशुदा बालिका को दिनांक 05-10-2025 को 24 घंटे के भीतर थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत टैक्सी स्टैंड से सकुशल बरामद कर उक्त सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस टीम का विवरण –
1-अपर उ0नि0 मोहन सिंह रावत।
2-अपर उ0नि0 हेमा बुदियाल।
4-कानि0 31 महेन्द्र सिंह नयाल।
5-म0का0 04 नन्दी शर्मा।



