बागेश्वर:त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रेक्षक ने कपकोट विकास खण्ड के इन मतदान स्थलों निरीक्षण किया व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Ad
ख़बर शेयर करें

बागेश्वर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर मा0 प्रेक्षक, चंद्र सिंह इमलाल की मौजूदगी में बुधवार को बागेश्वर ब्लॉक की 190 और कपकोट ब्लॉक की 101 पोलिंग पार्टियों को सम्बन्धित ब्लाकों से रवाना किया गया।

तत्पश्चात प्रेक्षक ने कपकोट विकास खण्ड के मतदान स्थलों रा0प्रा0वि0 शामा बड़ीपन्याली, इण्टर कालेज शामा पूर्वी एवं इण्टर कालेज शामा पश्चिमी का निरीक्षण किया व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान इण्टर कालेज शामा पश्चिमी में मतदान पार्टी पहुँच गयी थी, अन्य मतदान स्थलों पर बीएलओ एवं प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान हेतु सभी जरूरी आवश्यकतायें पूर्ण कर ली गयी है। उन्होंने सभी अधिकारियों को 24 जुलाई को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण एवं निर्वघ्न रूप से संचालित करने को लेकर तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए गए।

Ad Ad
Ad Ad