बागेश्वर,त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 जोनल मजिस्ट्रेटों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण , 15 जोनल मजिस्ट्रेट, 61 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 76 पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग

Ad
ख़बर शेयर करें

बागेश्वर, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई की उपस्थिति में जोनल मजिस्ट्रेटों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 15 जोनल मजिस्ट्रेट, 61 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 76 पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में तैनात अधिकारियों को उनके कर्तव्यों, अधिकारों एवं जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट का मुख्य दायित्व अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।

उन्होंने बताया कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में टीम वर्क और सुदृढ़ प्रबंधन की अहम भूमिका होती है। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदान अवधि के दौरान अपने क्षेत्र में सतत भ्रमण करने और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असामान्य स्थिति की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों से समन्वय स्थापित करें। साथ ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतदान केंद्र पर उनकी उपस्थिति, मतदान प्रारंभ होने, प्रत्येक दो घंटे में मतदान की प्रगति तथा मतदान समाप्ति की रिपोर्ट समय पर भेजना सुनिश्चित करें।

बताया गया कि मतदान 24 जुलाई 2025 को प्रातः 08:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक संपन्न कराया जाएगा। मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी आर. सी. तिवारी, नोडल प्रशिक्षण अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सोन, नोडल कार्मिक अधिकारी एवं डीडीओ संगीता आर्या तथा सहायक नोडल प्रशिक्षण अधिकारी दीप चंद्र जोशी उपस्थित रहे।

Ad Ad
Ad Ad