बागेश्वर:(अपडेट)561 अभ्यर्थियों द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया,87 प्रतिभागियों का अंतिम रूप से चयन

बागेश्वर रोजगार मेले हेतु 604 रोजगार प्रत्याशियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया गया था। कुल 561 अभ्यर्थियों द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया गया।
रोजगार मेले में नियोजक कम्पनियों द्वारा कुल 265 प्रतिभागियों को द्वितीय चरण के लिये शार्टलिस्ट किया गया तथा 87 प्रतिभागियों का अंतिम रूप से चयन कर उनमें से 22 प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी बागेश्वर के हाथों मौके पर ही आफर लैटर दिये गये।



