बागेश्वर:थानाध्यक्ष बैजनाथ द्वारा ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी का किया आयोजन। ग्राम प्रहरियों के कर्तव्यों से अवगत कराते हुए बढ़ते अपराधों से बचाव को किया जागरूक


थानाध्यक्ष बैजनाथ द्वारा ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी का किया आयोजन। ग्राम प्रहरियों के कर्तव्यों से अवगत कराते हुए बढ़ते अपराधों से बचाव को किया जागरूक।
आज दिनांक 06.10.2025 को प्रभारी कोतवाली बैजनाथ श्री कैलाश सिंह बिष्ट द्वारा कोतवाली बैजनाथ क्षेत्रांतर्गत नियुक्त ग्राम प्रहरियों की मीटिंग ली गई सभी ग्राम प्रहरियों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराते हुए, नशे के सेवन व व्यापार से होने वाले दुष्परिणामों, व गांवों मै नशे का व्यापार की सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, मानव तस्करी की रोकथाम, बाल अपराध, महिला अपराध व सुरक्षा, यातायात नियमों, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर नेक व्यक्ति बनने आदि के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अपनी समस्या/शिकायत पुलिस को बताये जाने हेतु जागरुक किया गया । सभी व्यक्तियों को अपने आस-पास बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने हेतु बताया गया।
वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए सोशल मीडिया में किसी अंजान व्यक्ति फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नही देने और किसी लालच में ना आने, किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने के बारे में बताया गया । सभी सदस्यों को पुलिस सहायता नं0- 112 , 1930, 100 1008, 1090 व थाना बैजनाथ का सीयूजी नम्बर 9411112913 तथा किसी भी शिकायत पर पुलिस से मदद हेतु उत्तराखण्ड पुलिस एप की जानकारी देते हुए सभी से उत्तराखंड पुलिस एप मै रजिस्ट्रेशन कर प्रचार प्रसार करने हेतु अवगत कराया गया। शेष
साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर के आदेश के क्रम में आगामी त्योहारों एवं शादी के सीजन व विदेशी नागरिकों के अवैध रूप से होम स्टे, होटल आदि मै ठहरने व कोतवाली बैजनाथ क्षेत्र के ज्वैलरी शॉप आदि की चैकिंग कार्यवाही की गई दौराने चैकिंग ज्वैलरी दुकानो सीसीटीवी कैमरा,इमरजेंसी अलार्म सिस्टम, ज्वैलरी के डबल लाकर , व दुकानो में नियुक्त गार्द की नियुक्ति, व ज्वैलरी दुकानो में कार्यरत कर्मियो का सत्यापन आदि को चैक किया गया एंव उनके प्रबन्धको को भी सीसीटीवी कैमरो को नियमित रूप से कार्यशील रखने और सुरक्षा गार्ड को सक्रिय बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।



