बागेश्वर:सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन 4 अक्टूबर को

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर में आगामी 4 अक्टूबर को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में चतुर्थ सीमान्त पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का जनपद स्तरीय आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में विज्ञान कविता हिन्दी/स्थानीय भाषा, विज्ञान कविता अंग्रेज़ी भाषा,विज्ञान मॉडल, विज्ञान क्विज, और विज्ञान नाटक जैसी विभिन्न 5 गतिविधियों में जूनियर और सीनियर वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे। तीनों विकास खंडों से 40-40 प्रतिभागी इस महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

यह महोत्सव उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, यूकोस्ट देहरादून के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। गौरतलब है कि चतुर्थ राज्य स्तरीय पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन आगामी 15 व16 अक्टूबर को जनपद रुद्रप्रयाग में किया जाएगा।यह जानकारी दीप चन्द्र जोशी प्रधानाचार्य ने दी।

Ad Ad Ad