बागेश्वर:थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत देवराई में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यू के मामले में 02 अभियुक्तो को बैजनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Ad
ख़बर शेयर करें

दिनांक-08/07/2025 को रमेश चंद्र सेन निवासी ग्राम देवनाई द्वारा अपने भाई मृतक भूपाल सेन की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी जिसके आधारा पर थाना बैजनाथ में मु.अ.स. 15/2025 धारा- 103(1)/238 बीएनएस बनाम कृष्णा पांडे व अन्य पंजीकृत किया गया ।
उक्त अभियोग की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा तत्काल मामले का खुलासा करने बाबत पाँच पुलिस टीमों का गठन किया गया । दौराने विवेचना में पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में फोरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व तकनीकी साक्ष्य व गांव के लोगो से पूछताछ कर गवाहों के बयानों का गहनता से विष्लेषण करने के उपरान्त पाया गया कि अभियुक्त(1) पंकज उर्फ कृष्णा पांडे पुत्र गिरीश चंद्र (2)-लक्ष्मी दत्त पांडे पुत्र नारायण दत्त निवासी देवनाई थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर द्वारा मृतक भूपाल सेन को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया गया । जिसके आधार पर दिनांक 25/07/2025 को दोनों अभियुक्तो को धारा- 108 बीएनएस में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं ।

Ad Ad
Ad Ad