बागेश्वर:(बिग न्यूज)बुजुर्ग महिला के गले की सोने की माला चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्तो को चोरी के सामान के साथ बैजनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Ad
ख़बर शेयर करें

बुजुर्ग महिला के गले की सोने की माला चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्तो को चोरी के सामान के साथ बैजनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बैजनाथ पुलिस द्वारा चोरी के 36 घंटे के भीतर चोरी का किया खुलासा।

दिनांक- 25/04/2025 को वादी नंदन सिंह निवासी गागरीगोल बैजनाथ द्वारा अज्ञात चोरों ने उनकी बुजुर्ग माता के गले की सोने माला चोरी करने के संबंध में थाना बैजनाथ में एक सूचना दी। जिस पर थाना बैजनाथ में एफआईआर नंबर-08/2025 धारा- 305(ए) बीएनएस पंजीकृत कराया गया । मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए CO महोदय बागेश्वर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस टीमों द्वारा 40-50 लोगों से पूछताछ करते हुए घटनास्थल व उसके आसपास 12-15 सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक करते हुए संदिग्धो व्यक्तियों से पूछताछ की गयी एवं पुलिस द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही व पतारसी सुरागरसी करते हुए घटना में संलिप्त दो शातिर अभियुक्तो द्वारा वादी के घर में काम करने के दौरान मौका देखकर उनकी बुजुर्ग माता के गले की सोने की माला चोरी कर ली गयी। मुकदमे से समबन्धी अभियुक्तो 1- अजय थापा पुत्र ईश्वर सिंह थापा, 2- आकिब उर्फ आमिर पुत्र शमीम अहमद कों दिनांक- 26.4.2025 को मुकदमें से सम्बन्धित माल के साथ थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।दौराने विवेचना बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्तो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
अभियुक्तो का विवरण-
1- अजय थापा पुत्र ईश्वर सिंह थापा निवासी टीटबजार बैजनाथ बागेश्वर उम्र 30 वर्ष
2- आकिब उर्फ आमिर पुत्र शमीम अहमद निवासी उपरोक्त उम्र 23 वर्ष
पुलिस टीम का विवरण –
1- श्री प्रताप सिंह नगरकोटी थानाध्यक्ष बैजनाथ
2- उ0नि0 महेश चंद्र (विवेचक)
3- उ0नि0 विवेक भट्ट
4- हे0 कानि0 कुंवर सिंह
5- कानि0 घनश्याम सिंह रौतेला
6- कानि0 नरेंद्र कुमार
7- कानी0 सोबन सिंह
मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय
जनपद बागेश्वरबागेश्वर

Ad Ad
Ad Ad