बागेश्वर:जिला अस्पताल बागेश्वर में “गुब्बारा क्लिनिक ” का किया गया शुभारंभ,जिले में टाइप 1 मधुमेह से जूझ रहे बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी

आज दिनांक 09 नवम्बर 2025 को जिला अस्पताल बागेश्वर में “गुब्बारा क्लिनिक (Gubara Clinic)” का शुभारंभ किया गया। इस क्लिनिक का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. तपन शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. दीपक कुमार, डॉ. सी. एस. पाठक, डॉ. डी. पी. शुक्ला, डॉ. अंकित कुमार, डॉ. अरुण प्रकाश तथा अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
गुब्बारा क्लिनिक विशेष रूप से टाइप 1 मधुमेह (Type 1 Diabetes) से पीड़ित बच्चों के लिए समर्पित है। इस क्लिनिक में निःशुल्क निदान, परामर्श (counselling) तथा उपचार सेवाएँ प्रदान की जाएँगी। यहाँ बच्चों को ग्लूकोज़ मॉनिटर, इंसुलिन सिरिंज एवं आवश्यक दवाइयाँ भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएँगी।
इस पहल का उद्देश्य टाइप 1 मधुमेह से ग्रस्त बच्चों को समय पर चिकित्सा सुविधा, रोग के प्रति जागरूकता, आहार एवं जीवनशैली से संबंधित परामर्श तथा नियमित मॉनिटरिंग की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तपन शर्मा ने कहा कि गुब्बारा क्लिनिक की स्थापना से जिले में टाइप 1 मधुमेह से जूझ रहे बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी तथा उन्हें नियमित देखभाल और सहयोग प्राप्त होगा।
अस्पताल प्रशासन ने आशा व्यक्त की कि यह क्लिनिक बच्चों के स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और समाज में मधुमेह के प्रति जागरूकता को बढ़ाएगा।

