उत्तराखंड: कुमाऊं में इस जिले में भी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक
अल्मोड़ा। निकाय चुनाव को देखते हुए डीएम ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। बुधवार की शाम जारी आदेश में कहा कि निकाय चुनाव इस समय प्राथमिकता है। ऐसे में कोई भी अधिकारी और कर्मचारी चुनाव संपन्न होने तक बिना अनुमति के छुट्टी नहीं जाएगा। अगर अपरिहार्य कारण से जाना पड़े तो इसके लिए पहले अनुमति लेनी होगी।