बागेश्वर:कमस्यार घाटी में भालू का बढ़ता आतंक,वन विभाग ने ट्रैप कैमरे लगाए, दिन-रात गश्त तेज

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर। धरमघर क्षेत्र के अंतर्गत कमस्यार घाटी में भालू की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए बागेश्वर वन प्रभाग अलर्ट पर है। चन्तोला, सिमायल, औलानी, नरगोली, देवतोली और भैसूड़ी जैसे प्रभावित गांवों में भालू की आवाजाही पर नजर रखने के लिए विभाग ने ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं। साथ ही वन क्षेत्र और आबादी की सीमा पर एनाइडर डिवाइस स्थापित कर जंगली जानवरों को ग्रामीण क्षेत्रों से दूर रखने की व्यवस्था की गई है।
शुक्रवार भालू के दिखाई देने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने तत्काल सर्च अभियान शुरू किया। वर्तमान में गश्ती दल दिन-रात प्रभावित गांवों में गश्त कर रहे हैं। ग्रामीणों को सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। विभाग ने कचरा निस्तारण, झाड़ी कटान, आसपास पर्याप्त रोशनी रखने और सतर्क रहने की अपील की है।
वन विभाग अन्य क्षेत्रों से मिल रही वन्यजीव घटनाओं पर भी गंभीरता से कार्य कर रहा है। सभी वन क्षेत्रों में सुबह और शाम नियमित गश्त के लिए रोस्टर तैयार किया गया है।मानव-वन्यजीव संघर्ष पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए विभाग इंटीग्रेटेड हेल्पलाइन नंबर 1926 का प्रचार कर रहा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना देकर समय पर राहत मिल सके।

Ad Ad