बागेश्वर: जिले में धूमधाम से मनाई भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती


भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती जिले में धूमधाम से मनाई गई। अंबेडकर जयंती समारोह समिति बागेश्वर के नेतृत्व में भव्य झांकी निकाली गई। गोष्ठी में वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद किया। झांकी में शामिल लोग बाबा साहब अंबेडकर की जय, जय भीम आदि नारे लगा रहे थे। बागेश्वर में समिति के अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा नेतृत्व में सुबह नौ बजे तहसील रोड से शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा नगर के विभिन्न रास्तों से होते हुए जिला पंचायत के अंबेडकर प्रतिमा स्थल पहुंची। मुख्य अतिथि बागेश्वर की विधायक पार्वती दास, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा,पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश सिंह ऐठानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी और समिति के लोगों ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के बनाए संविधान के अनुसार ही आज देश चल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेपी आगरी ने की। इस दौरान जिला स्तरीय भाषण व पेटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। उधर भाजपा व कांग्रेस कार्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।


