BIG NEWS: CM धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर राज्य के विकास में उनके मार्गदर्शन और सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रधानमंत्री को श्री केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ धाम का प्रसाद, गंगा तुलसी, गंगोत्री-यमुनोत्री, अलकनंदा और मंदाकिनी के गंगाजल के साथ ही रुद्राक्ष की माला भी भेंट कर #CharDhamYatra की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उन्हें अवगत कराया कि जोशीमठ में केंद्र सरकार के सहयोग से राहत कार्य किए जा रहे हैं और वहां स्थिति सामान्य है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जोशीमठ के संदर्भ में केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग के प्रति मुख्यमंत्री धामी को आश्वस्त किया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से अक्टूबर/नवम्बर, 2023 में राज्य में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन के लिए समय दिए जाने के अनुरोध के साथ ही मानसखण्ड के अन्तर्गत विभिन्न मंदिरों के दर्शन, मायावती आश्रम की यात्रा आदि कार्यक्रमों के लिए आने का आग्रह किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विश्व प्रसिद्ध चारधाम की तर्ज पर मानसखण्ड मन्दिर माला परियोजना प्रारंभ की गयी है। इसके अन्तर्गत कुमाऊँ मण्डल के महत्वपूर्ण पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थलों को सर्किट से परस्पर जोड़कर लोकप्रियता प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(Big News) प्रदेश में RTE में इतने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में मिलेगा एडमिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *