BIG NEWS: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू, उत्तराखंड में इस तारीख को चुनाव

ख़बर शेयर करें

Model Code of Conduct Explained: आज लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को लेकर इलेक्शन कमीशन ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक बरकरार रहेगी। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने कुछ नियम बनाए हैं, उसे ही आचार संहिता कहा जाता है। इसके लागू होते ही कई बदलाव हो जाते हैं। देश में 96 करोड़ 88 लाख मतदाता है। 47.1 करोड़ महिला मतदाता, 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता है। सात चरणों में चुनाव होगा। 10.5 लाख मतदानकेंद्र होंगे।चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कुल सात चरणों में मतदान होगा। 4 जून को होगी मतगणना। उत्तराखंड सहित कई अन्य राज्यों में 19 अप्रैल को चुनाव होंगे।

Ad Ad