बिग न्यूज: कबाड़ हो जायेंगे कल से यह वाहन, नहीं चल पाएंगे सड़कों पर

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: 1 अप्रैल 2023 से 15 साल पुराने वाहन के चलने पर प्रतिबंध लग जाएगा। केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आदेशों के अनुसार पंद्रह साल पुराने वाहनों( केन्द्र व राज्य सरकार के सभी) का पंजिरण 1 अप्रैल से रद्द कर दिया जाएगा।इसमें परिवहन निगमो और सार्वजनिक उद्यमो में लगे देश के लगभग 9 लाख सरकारी वाहन चलन से बाहर हो जाएंगे।इन्हें कबाड़ में बदला जाएगा।इनके स्थान पर नए वाहन लगाए जाएँगे। वही हल्द्वानी संभाग में 350 सरकारी वाहन पंजीकृत है जो 1 अप्रैल के बाद नही चलेंगे।एआरटीओ विमल पांडेय के अनुसार कई लोगो को इस विषय पर संसय है की सभी 15 वर्ष पुराने वाहनों का पंजीकरण रद्द हो जाएगा परंतु यह सिर्फ सरकारी वाहनों पर लागू होगा।15 साल पुराने प्राइवेट वाहन का नवीनीकरण पूर्व के भाती चलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(Big News) यहां कार दुर्घटना में एक की मौत एक गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *