देहरादून -(Big news) इन शिक्षकों को मिल सकता है राजपत्रित का दर्जा
देहरादून। 5400 ग्रेड-पे पर आ चुके बेसिक-जूनियर शिक्षकों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा और एसीआर के मानक में शिथिलता का लाभ मिल सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय तदर्थ कमेटी के साथ आयोजित बैठक में डीजी-शिक्षा बंशीधर तिवारी ने यह आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों के सभी वाजिब मुद्दों को शासन के विचारार्थ भेजा जाएगा। पूरे सेवाकाल में एक बार गृह जिले में तबादले का मौका देने की मांग पर भी उचित कार्यवाही की जाएगी। शिक्षा महानिदेशालय में मंगलवार दोपहर हुई बैठक में तदर्थ कमेटी के सदस्यों ने बारी-बारी से लंबित मुद्दों को रखा। उन्होंने प्रमोशन प्रक्रिया जल्द पूरी करने के साथ हर स्कूल में प्रधानाध्यापक का पद मंजूर करने की मांग की। साथ ही,जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक के लिए उप शिक्षा अधिकारी पद पर 50 प्रतिशत प्रमोशन कोटा, पीएम पोषण योजना की धनराशि में बढ़ोतरी, कैडर परिवर्तन की सुविधा, अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादले और मुख्य सचिव कमेटी के विचारार्थ तबादले के प्रकरणों में जल्द कार्यवाही की मांग भी रखी गई। डीजीने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं को लेकर गंभीर है। सभी वाजिब मुद्दों का नियमानुसार हल निकालने का प्रयास जारी है। जिन मांगों पर शासन स्तर पर निर्णय होना है, उनको संस्तुति के साथ शासन भेजा जाएगा।इस बैठक में बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट, एपीडी- एसएसए डॉ. मुकुल कुमार सती, तदर्थ समिति के सदस्य मनोज तिवारी, गोविंद बोहरा, विक्रम सिंह। झिक्वाण, विनोद रतूड़ी, मनोज जुगरान, मुकेश सिंह चौहान, जितेंद्र चौधरी, देवेश डोभाल, दिनेश रौथाण, मनोज भट्ट मौजूद रहे।