देहरादून-(Big news) अब होगी घर-घर जाकर बीपी और शुगर सहित इन बीमारियों की जांच

ख़बर शेयर करें

देहरादून- उत्तराखंड में अब आम लोगों के बीपी और शुगर चेक के लिए घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जाएगी। सरकार ने इस काम के लिए सी एच ओ को 10 गांवों की जिम्मेदारी दी जा रही है राज्य सरकार गैर संचारी रोगों के प्रभाव को कम करने के लिए घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करा रही है।सरकार के इस फैसले के तहत हेल्थ एंड वैलनेस में तैनात सी एच ओ के नेतृत्व में विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों की शुगर, बीपी, मोतियाबिंद, कैंसर सहित तमाम बीमारियों की पहचान कर लोगों को स्वास्थ्य की जांच करेगी तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया जाएगा। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के इलाज के लिए जिला अस्पताल या हायर सेंटर रेफर करने की व्यवस्था की जा रही है। सरकार ने पिछले दिनों 664 सी एच ओ का चयन किया है अब इन सी एच ओ को हेल्थ वैलनेस सेंटर में तैनात होने के बाद स्क्रीनिंग का काम शुरू किया जाएगा।