बागेश्वर: हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP को मिली प्रचंड जीत के बाद भाजपाइयों ने मनाया जश्न
बागेश्वर में भी हरियाणा विधान सभा चुनाव में मिली शानदार और प्रचंड जीत के बाद भाजपा खेमे में चारों तरफ जश्न का माहोल है आज नगर के एसबीआई तिराहे में पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित हुवे और जोरदार नारेबाजी के साथ एक दूसरे को मिष्ठान खिलाने के साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की गई इस दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष इंदर फर्श्ववान ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिली इस बड़ी जीत से बेहद उत्साहित हैं साथ ही बीजेपी के जम्मू कश्मीर में भाजपा को मिली सफलता पर भी खुशी जताई इस दौरान कार्यक्रम स्थल में जिले के कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया और विधायक बागेश्वर पार्वती दास भी मौजूद रही।इस दौरान दोनों विधायकों ने भी जीत पर खुशी जाहिर करते हुवे कार्यकर्ताओं का मुंह भी मीठा किया।