जनपद – बागेश्वर के ब्लॉक प्रमुख संगठन ने जिलाधिकारी बागेश्वर के माध्यम से सीएम,पीएम को भेजा ज्ञापन
त्रि – स्तरीय पंचायत प्रदेश संगठन के दिशा – निर्देश
पर जनपद – बागेश्वर के ब्लॉक प्रमुख संगठन ने जिलाधिकारी बागेश्वर के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को और प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की कि ” एक प्रदेश – एक चुनाव ” की अव धारणा को मुर्त रुप देने के लिए उत्तराखण्ड के 12 जनपदों के पंचायत चुनाव भी 2 वर्ष पश्चात जनपद हरिद्वार में होने वाले त्रि स्तरीय पंचायत चुनावों के साथ कराये जाय ।
क्योंकि विश्व महामारी कोरोना कोविड – 2019 – 20 और 2020 – 2021 में ग्राम पंचायतो में खुली बैठकें ना होने से केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और अन्य योजनाओ मे समयबद्ध तरीके से स – समय कार्य नही हो पाये थे !
त्रि – स्तरीय पंचायत जन प्रतिनिधियों की मांग को जायज मानते हुए प्रदेश के मा . विधायक गणो और प्रदेश के काबिना मंत्रियों सहित 55 – 60 माननीयो ने अपने – अपने लैटर पैड के माध्यम से मा . मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित लिखित अपना सर्मथन पत्त्र त्रि – स्तरीय पंचायत प्रदेश संगठन को दे चुके है !
उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद भी अधिसूचना के आधार पर 1 वर्ष 4 माह का कार्यकाल पंचायत जन प्रतिनिधियों का बढ़ा है क्योंकि जो पंचायत जन – प्रतिनिधि सन् – 1996 में निर्वाचित हुए थे उनका कार्यकाल सन् – 2001 में पूर्ण होना था ! किन्तु नव राज्य गठन के पश्चात अधिसूचना के आधार पर इनका कार्यकाल बढाकर 2003 तक पूर्व में किया गया है !
इसी प्रकार , झारखण्ड, मध्य – प्रदेश , महाराष्ट्र राज्य में भी त्रि स्तरीय पंचायत जन प्रतिनिधियों का कार्यकाल अधिसूचना के आधार पर 6 माह , 6 माह करके कार्यकाल बढ़ाया है !
देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी सोचनानुसार
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा भी एक देश – एक चुनाव की अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी को सौंप चुके है !
प्रदेश ब्लॉक प्रमुख संगठन के संरक्षक श्री गोबिन्द सिंह दानू ने भी त्रि स्तरीय पंचायत (प्रधान , सदस्य क्षेत्र पंचायत , सदस्य जिला पंचायत , ब्लॉक प्रमुख अध्यक्ष जिला पंचायत ) के उत्तराखण्ड प्रदेश संगठन की मांगों का सर्मथन करते हुए प्रदेश सरकार से मांगो की स्वीकृती की मांग की !
उन्होंने कहा कि 13 जनपदों में से 1 1 जनपदो में भाजपा समर्पित अध्यक्ष जिला पंचायत है ! उत्तराखण्ड के 95 ब्लॉको में से 80-85 ब्लॉक प्रमुख भाजपा समर्थित है और ग्राम प्रधानो में 80% से अधिक भाजपा विचार धारा के प्रधान है ! अगर आज इनकी मांगों को नही माना जाता है तो फिर कब माना जायेगा !
इस अवसर पर गरुड की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती हेमा बिष्ट जी सदस्य क्षेत्र पंचायत सुमगढ श्री दीपक सिंह घस्याल जी आदि थे !