उत्तराखंड से बने मंत्री अजय टम्टा को मिला यह विभाग

ख़बर शेयर करें

राजनीती सितारों का ही तो खेल है, सियासत में कौन कब फर्स से अर्श तक पहुंच जाये कहा नहीं जाता, केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बन गई है. लिहाजा अल्मोड़ा संसदीय लोकसभा सीट से हैट्रिक मारने वाले अजय टम्टा एक बार फिर केन्द्र की मोदी सरकार में मंत्री बन गए हैं. उन्हें सड़क और परिवहन राज्य मंत्री (Ajay Tamta was made Minister of State for Roads and Transport) बनाया गया है. अब वह केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के साथ काम करेंगे। राज्य मंत्री और अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा पीएम मोदी की पहली सरकार में भी कपडा राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.टम्टा 2014 में बीसी खंडूड़ी और भगत सिंह कोश्यारी जैसे दिग्गजो को पछाड़ कर केंद्र में मंत्री बने थे, अब एक बार फिर अजय भट्ट, त्रिवेंद्र सिंह रावत और अनिल बलूनी जैसे दिग्गजों को साइड लाइन कर केंद्र में धाक जमा डाली है. सियासी जानकारों के मुताबिक अजय टम्टा को दलित चेहरा होने का फायदा मिला है,