बागेश्वर में जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं शिक्षकों की भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में कार्यशाला आयोजित की



आज दिनांक 21 मार्च 2025 को मुख्य शिक्षा अधिकारी सभागार बागेश्वर में जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं शिक्षकों की भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में संचालित क्वालिटी कनेक्ट कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं उत्पादों की गुणवत्ता एवं ग्राहकों की सुरक्षा हेतु भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित मानकों पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम के को–रिसोर्स पर्सन संगम साह ने समस्त अधिकारियों एवं शिक्षकों के मोबाइल पर BIS केयर ऐप डाउनलोड कराया एवं ऐप पर ISI मार्क, CRS मार्क,हॉल मार्क, नो यूअर स्टैंडर्ड, रेज़ कंप्लेन आदि के संचालन के महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों से अवगत कराया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विकुमार ने बताया कि कार्यशाला से सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य एवम शिक्षक उत्पादों की गुणवत्ता एवं सुरक्षा से जागरूक एवं लाभान्वित हुए हैं एवं विभागों में वस्तुओं की खरीददारी में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित मानकों को ध्यान में रखकर वस्तुओं का क्रय करेंगे एवं अपने विद्यालय में सभी कर्मचारियों को कार्यक्रम के उद्देशों से अवगत कराएंगे।
इस अवसर पर राजीव निगम,संजय टम्टा, हेम जोशी,राजेश आगरी, अनुज कांडपाल आदि मौजूद रहे।


