बागेश्वर:आईटीआई कांडा में करियर काउंसलिंग मेला एवं कौशल विकास गोष्ठी का आयोजन

बागेश्वर,
📌 आईटीआई कांडा में करियर काउंसलिंग मेला एवं कौशल विकास गोष्ठी का आयोजन
📌 राज्य स्थापना समारोह पर युवाओं के लिए आईटीआई कांडा में करियर काउंसलिंग मेला और कौशल विकास गोष्ठी आयोजित
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती समारोह) के अवसर पर जिला प्रशासन एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को आईटीआई कांडा में करियर काउंसलिंग मेला एवं कौशल विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के आमंत्रित विशेषज्ञों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कौशल विकास और करियर निर्माण से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रदान की तथा उनका मार्गदर्शन किया। मेले में जनपद के पॉलिटेक्निक, आईटीआई, महाविद्यालयों एवं विभिन्न माध्यमिक व उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने युवाओं से ऐसे आयोजनों का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा देश एवं राज्य के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। इस अवसर पर उन्होंने सभी को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा प्रमाणित मानकीकृत वस्तुओं के प्रयोग की शपथ भी दिलाई।
मेले में पशुपालन, कृषि, शिक्षा, मत्स्य, स्वास्थ्य, पर्यटन, खेल, सैनिक कल्याण, सेवायोजन, समाज कल्याण, उद्यान सहित विभिन्न सरकारी विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर युवाओं को रोजगारपरक योजनाओं एवं सरकारी अवसरों की जानकारी दी।
कौशल विकास गोष्ठी में आमंत्रित विशेषज्ञों ने छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर संभावनाओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
बीना कृष्णन, कंसलटेंट साइकोलॉजिस्ट, ने करियर प्लानिंग और रूपरेखा पर सारगर्भित व्याख्यान दिया।
तारक नाथ, सहायक निदेशक, राष्ट्रीय कौशल विकास संस्थान, ने कौशल विकास परिचय, इकोसिस्टम की आवश्यकता एवं करियर निर्माण पर प्रकाश डाला।
जगदीश सिंह, ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल, नोएडा से, ने ऑटोमोटिव सेक्टर में स्किल डेवलपमेंट और रोजगार अवसरों की जानकारी दी।
डॉ. दीपक कुमार, डिप्टी सीएमओ, ने मेडिकल क्षेत्र में करियर विकल्पों पर चर्चा की।
सुखविंदर सिंह, निदेशक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI), ने बैंकिंग क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की जानकारी साझा की।
दीपा शर्मा, निसबड द्वारा नामित विशेषज्ञ, ने उद्यमिता एवं रोजगार अवसरों पर युवाओं से संवाद किया।
सुंदर गढ़िया, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच, ने खेलों में करियर निर्माण की संभावनाओं पर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
आशीष शर्मा, जिला सहायक निबंधक, ने विविध करियर अवसरों की जानकारी दी।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख दीपा आर्या, सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी, खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी, संजय परिहार, आशीष धपोला, नितिन जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मल शाह, हयात सिंह, भगवान सिंह, दरबान सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीप जोशी द्वारा किया गया।

