आज से CBSE की बोर्ड परीक्षायें , तीन साल बाद इस पैटर्न में

ख़बर शेयर करें

देहरादून– सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी शुरू, बेटों के मुकाबले परीक्षा में बेटियां कम है। देशभर में बुधवार 15 फरवरी से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। उत्तराखंड के 13 जिलों में 1.18 लाख छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उत्तराखंड में 300 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

प्रदेश में इस बार दोनों कक्षाओं में छात्राओं की संख्या छात्रों के मुकाबले 13875 कम है।नकल और किसी भी तरह के अनुचित साधनों पर अंकुश के लिए सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी।

बता दें कि, वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना से जूझने के बाद वर्ष 2022 में सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं को टर्म 1 और टर्म-2 के आधार पर कराया था।करीब तीन साल बाद सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं पुराने पैटर्न के अनुसार होंगी।