बागेश्वर:बिलोना वार्ड में गुलदार की चहल कदमी का सीसीटीवी वीडियो आया सामने


बागेश्वर: नगर के बिलोना वार्ड में बीते कई दिनों से आबादी वाले स्थानों में गुलदार को देखे जाने से स्थानीय जनता खौफ के साये में है वहीं अब एन एच में गुलदार के चहल कदमी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें 16 जुलाई की रात्रि 9 बजकर 54 मिनट में गुलदार मोटर मार्ग में घूमता नजर आया और वो सीधे आवासीय क्षेत्र की ओर जा रहा है।स्थानीय जनता भी बीते कई दिनों से साम के वक्त ही क्षेत्र में गुलदार दिखने की बात कर रही है।देखिए सीसीटीवी वीडियो



