कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में नवीन अभिभावक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का किया गया गठन,कवि जोशी बने अध्यक्ष

ख़बर शेयर करें


आज दिनांक 07/05/2023 (रविवार) को कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा, बागेश्वर में सभी अभिभावकों ने चुनाव प्रक्रिया द्वारा नवीन अभिभावक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नंदा बल्लभ भट्ट, कोषाध्यक्ष शंकर पांडे, प्रधानाचार्य डॉ० श्रीमती आशा तिवारी , उप प्रधानाचार्य श्रीमती अपर्णा कांडपाल, अभिभावक शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी, समस्त शिक्षक और सभी अभिभावक उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम पिछली कार्यकारिणी की समीक्षा की गई। उपाध्यक्ष द्वारा पूर्व कार्यकारिणी को भंग किया गया। नवीन कार्यकारिणी में चयनित सदस्यों का विवरण–
अध्यक्ष – श्री कवि जोशी
उपाध्यक्ष– डॉ० श्रीमती आशा तिवारी
प्रबंधक सदस्य – श्री शंकर पांडे
कोषाध्यक्ष – श्री प्रकाश चंद्र आर्या
उपसचिव– श्री दीपक जोशी
सचिव– श्री महेश पाण्डे
अभिभावक (शिक्षक) प्रवक्ता –श्री गिरीश रावत, श्री गोविंद सिंह चौहान,श्रीमती जानकी रावत
अभिभावक (शिक्षक) एल टी – श्री भुवन जोशी, श्रीमती नीलम रावत, श्रीमती तुलसी बिष्ट
ग्रामीण सदस्य –श्री मेहरबान सिंह मेहता
शहरी सदस्य – श्रीमती लीला पुरी
महिला सदस्य – श्रीमती रश्मि आर्या, श्रीमती विमला देवी
सक्रीय सदस्य – अमिता हरड़िया, रमेश दानू, प्रेम सिंह खेतवाल, कृष्णा भट्ट, अनीता रावल, सुरेश सोनियाल, कुमुद शाह, पिंटू धपोला, अर्चना शर्मा, माधवी रौतेला, किरन जोशी ,विद्यालय के शिक्षक सदस्य – श्री भरत शाही, श्री आनंद पाठक, श्री मनोज गढ़िया, श्रीमती रश्मि ऋतंभरा को चयनित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० श्रीमती आशा तिवारी ने कहा कि अभिभावक शिक्षक संघ द्वारा विद्यालय के शैक्षणिक विकास तथा छात्र हित में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं तथा अभिभावक शिक्षक संघ विद्यालय और अभिभावकों के बीच क्षेत्र के रूप में कार्य करते हुए निरंतर विद्यालय के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विद्यालय के प्रबंधक श्री नंदा बल्लभ भट्ट ने कहा कि संघ की नवीन कार्यकारिणी के साथ मिलकर विद्यालय प्रशासन विद्यालय की समस्त चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक करेगा। इस अवसर पर अभिभावक शिक्षक संघ के नवीन अध्यक्ष श्री कवि जोशी ने कहा कि अभिभावक के तौर पर उन्हें अभिभावकों के सामने आने वाली सभी समस्याओं की पूरी जानकारी है जिसे कार्यकारिणी के द्वारा विद्यालय प्रबंधन के साथ मिलकर निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मोहन सिंह कुंवर,प्रकाश धपोला, हंसा पांडे, कुसुमलता शाह, ममता रावल, गीता जोशी, कमल रावल आदि शिक्षक तथा छात्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष aap बसंत कुमार बागेश्वर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे,कांग्रेस से किया....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *