उत्तराखंड में 27 अक्टूबर से मौसम में बदलाव, बढ़ सकती है ठंड हफ्ते भर

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम फिलहाल शुष्क बना हुआ है और तापमान सामान्य से अधिक है। दिनभर तेज धूप के कारण पारा अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में भी सामान्य से ऊँचा बना हुआ है।मौसम विभाग के अनुसार, 27 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और बूंदाबांदी की संभावना है। देहरादून में धूप खिली हुई है, जबकि ऊधमसिंह नगर में तापमान में गिरावट देखी जा रही है।विभाग का अनुमान है कि आगामी सप्ताह भर में ठंड बढ़ने की संभावना है। फिलहाल, मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन सोमवार के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बादलों के छाने के आसार हैं।

Ad Ad Ad Ad