सीएम धामी की अपील: मौसम अपडेट लेकर ही करें चारधाम यात्रा

ख़बर शेयर करें

देहरादून: आधा सितंबर गुजरने के बाद भी मानसून जाने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य में आपदाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। नदियां उफान पर हैं, जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है और कई सड़कों पर मलबा आने से आवाजाही बाधित हो रही है। कई मार्ग तो पूरी तरह वाशआउट हो चुके हैं…जिससे प्रदेश की चारधाम यात्रा बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

चारधाम यात्रा पर लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण यात्री जगह-जगह फंसे हैं और यात्रा की रफ्तार धीमी हो गई है। श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं से मौसम के प्रति सतर्क रहने की अपील की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी चार से पांच दिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में मेरी अपील है कि श्रद्धालु मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा पर निकलें।
हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चारधाम यात्रा सुचारु रूप से संचालित है और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से हालात पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्गों पर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढिलाई न हो, ताकि किसी श्रद्धालु को परेशानी का सामना न करना पड़े।

प्रशासन की ओर से भी लगातार अपडेट्स जारी किए जा रहे हैं और मलबा हटाने व सड़कें खोलने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। सीएम धामी ने कहा कि सरकार हर श्रद्धालु की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है और यात्रा मार्गों पर सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।
इस बीच यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वे अनावश्यक जोखिम न लें और प्रशासन व मौसम विभाग की चेतावनियों का पूरा पालन करें।

Ad Ad Ad