मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का सुभारम्भ बागेश्वर में चायानीत 12 लाभार्थी

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ आज प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून से किया गया। इस वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारी एवं योजना के लिए चयनित लाभाथ्र्ाी उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जनपद बागेश्वर में चयनित 12 लाभार्थियों को 03 हजार रूपये के चैक एवं योजना में चयनित होने का प्रमाण पत्र दिये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत जिन बच्चों ने कोरोना महामारी एवं अन्य किसी बीमारी के कारण अपने माता-पिता एवं संरक्षक को खोया है ऐसे बच्चो का चयन कर उनका भरण-पोषण एवं शिक्षा हेतु इस योजना का शुभारंभ किया गया। ऐसे बच्चों को 21 वर्ष की आयु तक प्रति माह तीन हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जनपद में 70 बच्चों का चिन्हिकरण किया गया है, जिसमें तीन बच्चों को छोडकर अन्य सभी बच्चों की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। उन्होने कहा कि आज शुभारंभ के अवसर पर 12 बच्चों को कार्यक्रम में बुलाया है तथा कुल 22 बच्चो को आज शुभारंभ के अवसर पर डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में धनराशि उपलब्ध करा दी जायेगी। उन्होने कहा कि शेष बच्चों के खाते में यह धनराशि शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जायेगी। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत 01 मार्च, 2020 से 31 मार्च, 2021 के मध्य जिन बच्चों ने कोविड-19 या अन्य बीमारी के चलते अपने अभिभावको मे से किसी एक को खोया है ऐसे बच्चों के संरक्षण एवं भरण-पोषण करने के साथ-साथ समस्त शिक्षा का खर्च भी सरकार उठायेगी। 21 वर्ष तक बच्चों की चल, अचल संपत्तियों की देखरेख का जिम्मा जिलाधिकारियों के पास होगा। उत्त्राखंड प्रदेश में 2347 बच्चे चिन्हित किये गये है, जिन्होने अपने माता-पिता एवं संरक्षक को खोया है, इसमें 151 ऐसे बच्चे है जिन्होने अपने माता-पिता दोनो खोये है तथा 2196 बच्चे ऐसे है जिन्होने अपने मता-पिता एवं संरक्षक में से किसी एक को खोया है। वात्सल्य योजना के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के 1062 बच्चों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 03 हजार रूपये की धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, जिला समाज कल्याण हेम तिवारी, जिला प्रोविजन अधिकारी संतोष जोशी, कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास निर्मल बसेडा सहित चयनित लाभार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Ad Ad