सीएम धामी ने कुमाऊँ मंडल के जनपदों में आपदा की स्थिति तथा राहत एवं बचाव कार्यों की जनपदवार की समीक्षा

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सांय वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुमाऊँ मंडल के जनपदों में आपदा की स्थिति तथा राहत एवं बचाव कार्यों की जनपदवार समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यो में जिलाधिकारी आगे आते हुए अधिकारियों के साथ फील्ड पर उतरे। उन्होंने कहा आपदा न्यूनीकरण कार्यो के अधिक से अधिक प्रस्ताव बनाकर भेजे, ताकि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कार्य समय से हो सकें। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से नदियों के जलस्तर, लैंडस्लाइड, बन्द सड़कों, जानमाल की क्षति मुआवजा वितरण आदि की गहनता से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राजमार्गों के साथ ग्रामीण सड़कों को खोलने की सुचारू व्यवस्था के साथ आवश्यक उपकरणों की प्रभावित स्थलों पर व्यवस्था की जाए। उन्होंने सभी विभागीय प्रमुखों से आपदा समय में लोगों की सहायता के लिये उनके साथ खड़े होने की अपेक्षा करते हुये जिलाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में आगे आकर फील्ड में उतरने को कहा।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा राहत एवं बचाव कार्यों में सभी विभाग टीम भावना एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करें तथा इसे अपनी जिम्मेदारी समझे। हर समय एलर्ट व एक्टिव मोड में रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय एवं सहयोग से ही हम आपदा की चुनौतियों का सामना बेहतर ढंग से कर पायेंगे। मुख्यमंत्री ने जनपदों में मुख्यमंत्री घोषणा कार्यो की सूची उपलब्ध कराने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को स्वीकृत कार्यो  पर 15 अगस्त तक टैंडर लगाकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। 

  जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि वर्षाकाल के दौरान जनपद में लगभग 100 परिसंपत्तियों में 657.64 लाख का नुकसान हुआ है। 03 ग्रामीण सड़के बंद है। जनपद की सडकों के छोरो  पर 47 जेसीब तैनात है। 18 मकान पूर्ण ध्वस्त व 28 भवन आंशिक ध्वस्त हुए है। प्रभावितों को मुआवजा के साथ ही अहेतुक धनराशि भी दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ व एनडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखा गया हैं। कपकोट के कर्मी गांव के 06 प्रभावित परिवारों को विस्थापित किया गया है। साथ ही बताया कि सभी क्षेत्रों में सितबंर तक का राशन वितरित कर दिया गया है। वर्षाकाल में प्रधानाचार्यो को भी अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में स्वंय निर्णय लेकर विद्यालय बंद रखने के निर्देश भी दिए गए है। 

   वीसी में पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी मोनिका, मुख्य  चिकित्साधिकारी डॉ डीपी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार, पीएमजीएसवाई विजय कृष्ण, सिंचाई केके जोशी, जल संस्थान सीएस देवडी, जल निगम वीके रवि, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।