कांग्रेस की केदारनाथ बचाओ यात्रा पर सीएम धामी ने कसा तंज,कहा बाबा केदार से आस्था रखने वालों से कांग्रेस मांगे क्षमा

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड कांग्रेस 24 जुलाई से ‘जय गंगे, जय केदार’ के नाम से केदारनाथ बचाओ यात्रा निकालने जा रही है. इस यात्रा का शुभारंभ हरिद्वार की हरकी पैड़ी में गंगा स्नान करके किया जाएगा, जबकि केदारनाथ में पूजा-अर्चना के साथ यात्रा का समापन होगा. इसी बीच सीएम धामी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए पश्चाताप यात्रा निकालने की नसीहत दी है. इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष समेत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत कई विधायक शामिल होंगे.सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस को बाबा केदारनाथ में आस्था रखने वालों से क्षमा मांगना चाहिए, क्योंकि वो उनका स्वरूप बिगाड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति करने के लिए बहुत विषय हैं. ऐसे में इस विषय पर राजनीति नहीं होना चाहिए. उत्तराखंड कांग्रेस के इस कदम से लोगों में गलत संदेश जाएगा.सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2013 में उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ के परिसर और उसके आसपास आपदा आई थी. 2014 में पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद केदारनाथ का नया स्वरूप बदला और पुननिर्माण के काम तेज गति से किए गए. पीएम मोदी ने लगातार समीक्षा की और गुफा में ध्यान लगाया. उन्होंने कहा कि आज बाबा केदार पूरी दुनिया में एक अलग और भव्य स्वरूप में नजर आ रहे हैं.

Ad Ad