बागेश्वर:उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में द्वि दिवसीय विकास खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में द्वि दिवसीय विकास खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में तथा विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में किया गया। इस अवसर पर छह संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें संस्कृत नृत्य, संस्कृत आशुभाषण, संस्कृत वाद-विवाद, संस्कृत श्लोक उच्चारण, संस्कृत समूह गान तथा संस्कृत नाटक शामिल थे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बागेश्वर आशाराम जी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि संस्कृत वैज्ञानिक भाषा है संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है संस्कृत प्राचीनतम भाषा है और हमें संस्कृत युक्त संस्कृत निष्ठ बनना चाहिए। जनपद संयोजक दीपचंद्र जोशी ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया।
प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप, संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रथम, कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा जिम कॉर्बेट पब्लिक स्कूल बागेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत नाटक में इंटर कॉलेज घिघारुतोला ने प्रथम, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बागेश्वर द्वितीय तथा पंत कोराली की टीम तृतीय स्थान पर रही। संस्कृत समूह गान में प्रथम स्थान राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली ने प्रथम , द्वितीय कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर और तृतीय जिम कॉर्बेट पब्लिक स्कूल बागेश्वर रहे।
विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक नकद धनराशि प्रदान की गई। कल दिनांक 15 तारीख को वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद सह संयोजक पंकज प्रसाद भट्ट ब्लॉक संयोजक मोहन जोशी कमला गोस्वामी राजेश आगरी बबिता चौहान आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंत्रालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर रमेश चन्द्र कांडपाल द्वारा किया गया

