उत्तराखंड:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का रंगारंग समापन

ख़बर शेयर करें

जवाहर नवोदय विद्यालय, जाखधार, रुद्रप्रयाग में आयोजित चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का रंगारंग समापन हो गया है। इस अवसर पर यूकोस्ट के डीजी प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने उपस्थित प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

जनपद बागेश्वर का उल्लेखनीय प्रदर्शन

जनपद बागेश्वर ने इस महोत्सव में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग क्विज की टीम, सरस्वतीशिशु मंदिर इंटर कॉलेज चौरासी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, जूनियर नाटक में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंत क्वैवाली द्वितीय स्थान पर रहा, जबकि सीनियर नाटक में राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट तृतीय स्थान पर रहा।

पुरस्कार विजेताओं की सूची

  • जूनियर वर्ग क्विज: सरस्वतीशिशु मंदिर इंटर कॉलेज चौरासी (प्रथम स्थान)
  • जूनियर नाटक: उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंत क्वैराली (द्वितीय स्थान)
  • सीनियर नाटक: राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट (तृतीय स्थान)
  • सीनियर कविता अंग्रेजी: प्रांजलि पंत, राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ (प्रथम स्थान)
  • जूनियर कविता अंग्रेजी: कुमारी चांदनी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लीली (द्वितीय स्थान

प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्य,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक आसाराम ,जनपद संयोजक दीपचंद जोशी,नारायण आर्य, लक्ष्मण कोरंगा, रीमा धामी आदि ने छात्र-छात्राओं की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

महोत्सव के बारे में

चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय, जाखधार, रुद्रप्रयाग में 15 और 16 अक्टूबर को किया गया था। इस महोत्सव में विभिन्न जनपदों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Ad Ad Ad Ad