बागेश्वर: जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता 2024 का रंगारंग समापन

ख़बर शेयर करें

14 नवम्बर, 2024 बागेश्वर। विक्टर मोहन जोशी स्मारक रा०इ0का0 बागेश्वर में उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में द्वितीय राज भाषा संस्कृत के प्रचार-प्रसार, संवर्द्धन, संरक्षण तथा संस्कृत भाषा के प्रति अनुराग उत्पन्न करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली जनपदीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ। ब्लाक स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जनपद स्तर पर दो वर्गो कनिष्ठ वर्ग तथा वरिष्ठ वर्ग में 06 संस्कृत प्रतियोगिताओं संस्कृत नाटक, समूहगान, नृत्य, वाद-विवाद, आशुभाषण तथा श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके परिणाम इस प्रकार रहे-

कनिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक में इ0का0 धिंघारूतोला, संस्कृत समूहगान में कन्ट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर, संस्कृत समूह नृत्य में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बागेश्वर, संस्कृत वाद-विवाद में रा०इ0का0 सौंग, संस्कृत आशूभाषण में रा०३० का० सौंग तथा संस्कृत श्लोकोच्चारण में रा030मा0वि0 कोटफुलवाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली, संस्कृत समूहगान में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली, संस्कृत समूह नृत्य में कन्ट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर, संस्कृत वाद-विवाद में रा०इ0का0 कपकोट, संस्कृत आशूभाषण में रा० बा०इ० का० पुरड़ा तथा संस्कृत श्लोकोच्चारण में इ0का0 असौं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जनपद से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी 06 संस्कृत प्रतियोगिताओं में दिनांक 22 व 23 नवम्बर, 2024 को हरिद्वार में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बागेश्वर बसंती देव ने संस्कृत को भारतीयता की रक्षा के लिये आवश्यक बताया तथा कहा कि संस्कृत में ही हमारी संस्कृति एवं वैज्ञानिकता छिपी है। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्य ने कहा कि संस्कृत मानवता के निर्माण की भाषा है। उन्होने छात्रों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान करते हुए राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना दी। जनपद संयोजक प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को कुल 37800700 (सैंतीस हजार आठ सौ रू०) की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान करी। कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक पंकज प्रसाद भट्ट तथा डा0 चन्द्रशेखर भट्ट ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डा० यशोदा जोशी, राजेश आगरी, जगदीश चन्द्र जोशी, हेम उपाध्याय, निर्मला मिश्रा, मनमोहन जोशी, गणेश कुमार, बबीता असवाल, अनीता आर्या, भावना, कमला गोस्वामी, किरन वाणी, राकेश कुमार, राधा जोशी, सुषमा, नीमा पाण्डे, कुसुमलता, चन्दन नेगी, मधुमिता चौहान, रेनू आदि लोग उपस्थित थे।