बागेश्वर: जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का रंगारंग शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

13 नवंबर बागेश्वर विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित दोदिवसीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ मुख्यातिथि शिब सिंह बिष्टउपाध्यक्ष प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद तथा प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय आर्या द्वारा संस्कृत दीप जलाकर किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है संस्कृत सरल ,सुमधुर और वैज्ञानिक भाषा है ।संस्कृत भाषा ही नहीं संस्कार व विचारधारा है।
प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय आर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा दलित संस्कृत के प्रचार प्रसार संवर्धन एवं संरक्षण हेतु उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के प्रयास सराहनीय हैं ।उन्होंने कहा कि संस्कृत प्राचीनतम भाषा है तथा सभी भाषाओं की जननी है एवं संस्कृत में ही हमारी संस्कृति एवं वैज्ञानिकता छिपी है ।संस्कृत मानवता के निर्माण की भाषा है।
जनपद संयोजक प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्कृत नृत्य, संस्कृत नाटक ,संस्कृत समूहगान ,संस्कृत वाद विवाद, संस्कृत आशुभाषण , संस्कृत श्लोकोच्चारण कुल छह प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता जो आगामी व 23 व 24 नवम्बर को हरिद्वार में सम्पन्न होनी है में प्रतिभाग करेंगे ।आज कनिष्ठ वर्ग की छः प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया कल दिनांक 14 नवंबर को वरिष्ठ वर्ग की समस्त प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ।जनपद स्तर पर कुल 37,800रुपये का नक़द पुरस्कार व प्रमाण पत्र तथा मेडल छात्र छात्राओं को प्रदान किये गए।
कार्यक्रम का संचालन जगदीश चन्द्र जोशी प्रवक्ता चंद्रशेखर भट्टसहायक अध्यापक तथा जनपद सह संयोजक पंकज प्रसाद भट्ट के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
आज संपन्न कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज घिघारुतोला, संस्कृत समूह गान में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर संस्कृत समूह नृत्य में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बागेश्वर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।संस्कृत वाद विवाद में राजकीय इंटर कॉलेज सोंग,संस्कृत आशु भाषण में राजकीय इंटर कॉलेज सोंग तथा संस्कृत श्लोकोच्चारण में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोट फुलवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।विजेता प्रतिभागियों को प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय आर्य द्वारा नक़द पुरस्कार ,प्रमाण पत्र तथा मेडल प्रदान किए गए।