केंद्रीय विद्यालय बागेश्वर में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

ख़बर शेयर करें

भारतीय मानक ब्यूरो के तहत केंद्रीय विद्यालय बागेश्वर में ब्यूरो मानक क्लब का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत दिनांक 12 फरवरी 2025 को छात्रों के लिए मानक लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा चलाए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों से अवगत कराना था।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर तिवारी द्वारा की गई तथा कार्यक्रम में श्री दीप चंद्र जोशी, प्रधानाचार्य राई कॉ बागेश्वर ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के अंत में विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस संदर्भ में श्री दीप चंद्र जोशी जी ने भारतीय मानक ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की तथा छात्रों को जागरूकता फैलाने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्पादों से संबंधित मानकों की परख कैसे की जाए इस पर भी चर्चा की उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रत्येक उत्पाद के लिए निर्धारित आईएसआई हॉलमार्क आदि मानकों का ध्यान रखकर हम उनकी गुणवत्ता के अनुसार उपयोग कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम के तहत आयोजित की जाने वाली मानक लेखन प्रतियोगिता में भरत कुँवर, चांदनी दानू, रिया फुलारा एवं कृष्णा भंडारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में नैना रस्तोगी, गुंजन डंगवाल, दीक्षा रावत एवं दीपाली लुम्याल क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहे एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भास्कर सिंह खाती, सपना जोशी, रोशनी दानू और मोना बोनाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन भारतीय मानक क्लब, के वि बागेश्वर के मेंटर, श्री अमित जोशी, पी जी टी गणित ने किया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय के शिक्षक श्री नीरज जुगरान, श्रीमती शिवानी उपस्थित रहे।

Ad Ad