बागेश्वर:उत्तराखंड रजत जयंती पर विकास और संस्कृति का संगम — बागेश्वर में भव्य उत्सव, प्रवासियों व उत्कृष्ट नागरिकों का सम्मान

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर,

📌 उत्तराखंड रजत जयंती पर विकास और संस्कृति का संगम — बागेश्वर में भव्य उत्सव, प्रवासियों व उत्कृष्ट नागरिकों का सम्मान

देवभूमि रजत उत्सव 2025 के अवसर पर नुमाइशखेत मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथियों द्वारा रिबन काटकर स्टॉलों का उद्घाटन किया गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड राज्यगीत के सामूहिक गायन से हुई, जिसके बाद स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे एवं दर्जा राज्यमंत्री भूपेश उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और अधिकारियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उद्यमियों से उनके उत्पादों एवं विपणन के बारे में जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम में बायर–सेलर मीट का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार और विक्रय को प्रोत्साहित किया गया। कृषि, उद्यान, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, दुग्ध, उद्योग, समाज कल्याण, शिक्षा, आपदा प्रबंधन, पुलिस, स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी विभाग सहित कई विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी।

इस दौरान ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित सामुदायिक उद्यम दिव्य श्री गागरिगोल और सामुदायिक उद्यम चेतना मटखोला को 12-12 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई। दीनदयाल सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत 2 लाख और पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 3 लाख रुपये के ऋण वितरित किए गए तथा लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट सामग्री प्रदान की गई। विभिन्न विभागों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बाइक से भारत भ्रमण करने वाली पूजा तलाल तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित पार्वती देवी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व भारत मानक ब्यूरो के तत्वावधान में मानक क्लब के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें एनसीसी, एनएसएस सहित अनेक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

दर्जा राज्य मंत्री भूपेश उपाध्याय ने कहा कि “राज्य सरकार सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य आंदोलनकारियों का योगदान ही इस उपलब्धि की नींव है।”

जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कहा कि “उत्तराखंड राज्य गठन के बाद निरंतर तीव्र गति से प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। सरकार की सभी योजनाएं पहाड़ी क्षेत्रों के समग्र विकास पर केंद्रित हैं।” उन्होंने सभी जनपदवासियों को रजत जयंती की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गड़िया, ब्लॉक प्रमुख दीपा देवी, पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह शाही, कार्यक्रम संयोजक संजय परिहार, मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, डीडीओ संगीता आर्या, तहसीलदार दिलिप सिंह, इंदर सिंह फ़रसवाल, आलोक पांडे, वृक्षप्रेमी किशन सिंह मल्डा, संजय जगाती, दीप जोशी, राजीव जोशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।।

Ad Ad Ad