बागेश्वर:स्वच्छता सेवा पखवाड़े के अंतर्गत उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


बागेश्वर, 17 सितंबर 2025: स्वच्छता सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विकास खंड बागेश्वर के सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की महिलाओं के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को जागरूक और सतर्क उपभोक्ता बनने के लिए प्रेरित किया गया।

भारतीय मानक ब्यूरो के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया गया कि इसका उद्देश्य उपभोक्ता सुरक्षा, उत्पाद गुणवत्ता और राष्ट्रीय विकास में मानकीकरण के महत्व पर जनता को शिक्षित करना है। उपस्थित एनआरएलएम की महिलाओं को बीआईएस केयर एप की जानकारी दी गई, एप डाउनलोड कराया गया और इसका उपयोग करना बताया गया। आईएसआई मार्क, हॉलमार्क और आरमार्क उत्पादों की जाँच क्रमशः सीएमएल नंबर, एचयूआईडी नंबर और सीआरएस नंबर द्वारा करने की विधि समझाई गई। नकली उत्पादों की शिकायत बीआईएस केयर एप के माध्यम से करने की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में महिलाओं को शपथ दिलाई गई कि वे भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित उत्पादों का ही प्रयोग करेंगी, आईएसआई मार्क, हॉलमार्क और आरमार्क लगे उत्पादों की प्रमाणिकता की जाँच करेंगी, अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहेंगी और किसी भी प्रकार की अनियमितता व शोषण के खिलाफ आवाज उठाएंगी।
इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी ख्याली राम और एनआरएलएम समूह की प्रतिमा खेतवाल, जानकी कटायत, आशा दीपा मेहता, सोनी, रीता कांडपाल सहित कुल चालीस महिलाएं उपस्थित थीं।
इसके अतिरिक्त, जिला चिकित्सालय बागेश्वर में आज से प्रारंभ हो रहे स्वच्छता, स्वस्थ, सशक्त महिला पखवाड़े में भी उपस्थित लोगों को बीआईएस केयर एप की जानकारी दी गई। स्टैंडर्ड क्लब के छात्रों ने उपस्थित लोगों को बीआईएस केयर एप के बारे में जानकारी देकर उपभोक्ता जागरूकता का कार्यक्रम संचालित किया।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित लोगों को विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज बागेश्वर के स्टैंडर्ड क्लब के छात्रों द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत BIS केयर एप की जानकारी दी गई तथा ISI मार्क ,हॉलमार्क तथा आर मार्क उत्पादों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया तथा भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित , उच्च गुणवत्ता की ,विश्वसनीय उत्पादों के प्रयोग पर जोर दिया गया। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन दीप चन्द जोशी तथा स्टैंडर्ड क्लब के छात्र उपस्थित थे।


