बागेश्वर: भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के निर्देश पर यहां उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए



27 जुलाई 2025 ,रविवार , बागेश्वर ,ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, बागेश्वर और विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मंडलसेरा, बागेश्वर में दो अलग अलग जगह विद्यालय प्रबंधन समिति की सहमति से भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के निर्देश पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में अभिभावकों को BIS Care ऐप की जानकारी दी गई और उनके मोबाइल में ऐप डाउनलोड कराया गया।

कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
- BIS Care ऐप की जानकारी: अभिभावकों को ऐप के इस्तेमाल के तरीके बताए गए, जैसे कि ISI मार्क, हॉलमार्क और R मार्क उत्पादों की जांच कैसे की जाती है।
- उत्पादों की गुणवत्ता की जांच: CML नंबर, HUID नंबर और CRS नंबर के द्वारा उत्पादों की गुणवत्ता की जांच कैसे की जाती है, इसकी जानकारी दी गई।
- शिकायत निवारण: यदि कोई उत्पाद नकली होने पर शिकायत कैसे की जा सकती है और भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा शिकायत निवारण प्राधिकरण के द्वारा उचित कार्यवाही कैसे की जाती है, इसकी जानकारी दी गई।
- जागरूक उपभोक्ता बनने का आवाहन: सभी अभिभावकों को एक जागरूक उपभोक्ता बनने के लिए प्रेरित किया गया और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद:
भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून शाखा के रिसोर्स पर्सन दीप चंद्र जोशी ने दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधन समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी उपस्थित लोगों ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और आभार व्यक्त किया। दीप चंद्र जोशी ने सभी उपस्थित अभिभावकों से अपने प्रयोग के लिए सुरक्षित, उच्च गुणवत्ता की तथा विश्वसनीय उत्पादों का ही प्रयोग करने का आह्वान किया।
यह कार्यक्रम निश्चित रूप से अभिभावकों के लिए बहुत उपयोगी रहा और उन्हें एक जागरूक उपभोक्ता बनने में मदद करेगा। इस अवसर पर विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक कुंदन सिंह परिहार, प्रधानाचार्य ए एस टोपाल, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक उमेश जोशी , निवर्तमान अध्यक्ष विजय रावत ,राजेश पाठक तथा दोनों विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित थे।



