उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 7 दिन बढ़ा 14 सितम्बर तक रहेगा कोविड कर्फ्यू
उत्तराखंड में सरकार ने एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू 7 दिन के लिए अर्थात 14 सितम्बर तक बढ़ा दिया है ।प्रदेश में कोविड कर्फ्यू के लगाने के बाद से कोरोना के केसों में लगातार कमी भी देखने को मिल रही है।किसी भी प्रकार के कोरोना संक्रमण से प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। इस बार भी न तो कोई पाबंदी लागू की गई है और न ही कोई अतिरिक्त ढील दी गई है।आपको बता दें कि वर्तमान कोविड कर्फ्यू कल 7 सितम्बर सुबह 6 बजे समाप्त हो रहा है। अब सरकार ने इसे आगे बढ़ाकर 14 सितंबर तक कर दिया है।क्या होगी गाइडलाइन नीचे देखिये।