बागेश्वर: नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम के तहत क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन, शुभारंभ डीएम आशीष भटगांई ने हरी झंडी दिखाकर किया

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम के तहत बुधवार को भागीरथी बाईपास से क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने हरी झंडी दिखाकर किया। क्रॉस कंट्री दौड़ में विभिन्न आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए जन भागीदारी को प्रोत्साहित किया। प्रतिभागियों द्वारा नशा मुक्ति के संदेश को जोर-शोर से आगे बढ़ाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने नशा मुक्त अभियान को लेकर उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलायी।।

जिलाधिकारी ने क्रॉस कंट्री दौड़ को रवाना करते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज के लिए जागरूकता और जन सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर एक स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि क्रॉस कंट्री दौड़ का मुख्य उद्देश्य समाज में नशा मुक्ति का संदेश फैलाना और युवाओं को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान के तहत इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देने और बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होंगे।

इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर,जिला क्रीड़ा अधिकारी किरन नेगी, सहित अन्य अधिकारी व प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Ad Ad