वर्तमान में एयरपोर्ट पंतनगर पर संबद्ध लीडिंग फायरमैन डुंगर सिंह ड्यूटी आते समय एक अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर गई जान,sp बागेश्वर समेत पुलिस परिवार ने गहरा दुःख किया व्यक्त

ख़बर शेयर करें
             'श्रद्धांजलि’

लिडिंग फायरमैन स्व0 श्री डुंगर सिंह जो वर्ष 1991 में उत्तराखंड पुलिस में फायरमैन के पद पर भर्ती हुए थे तथा मूल रूप से ग्राम- ऊँचाकोट, थाना- बेतालघाट, जिला- नैनीताल के रहने वाले थे। लीडिंग फायरमैन श्री डूंगर सिंह की मूल नियुक्ति जनपद बागेश्वर में थी, वर्तमान में एयरपोर्ट पंतनगर पर संबद्ध, आज दिनांक 30-09-2025 की प्रातः ड्यूटी आते समय एक अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दिवंगत स्व0 श्री डुंगर सिंह जी के आकस्मिक निधन पर एस0पी0 बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके एवं समस्त बागेश्वर पुलिस परिवार द्वारा गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा दु:ख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की।

Ad Ad Ad