देहरादून :(बिग न्यूज) 52 पटवारी बने प्रभारी नायब तहसीलदार, कई जिलों में ट्रांसफर
परिषदादेश संख्या-4337/तीन-15 (भाग-2)/2019-20 दिनांक 16 सितम्बर 2023 एवं परिषदादेश संख्याः 5102/तीन-15/2019-20 दिनांक 20 नवम्बर 2023 को अतिकमित करते हुए वर्णित परिषदादेशों में अंकित कार्मिकों में से सेवानिवृत्त हो चुके अथवा पदोन्नति प्राप्त कर चुके राजस्व निरीक्षक संवर्ग के कार्मिकों को छोड़ते हुए राजस्व निरीक्षक संवर्ग की संयुक्त ज्येष्ठता सूची-2022 में ज्येष्ठतानुसार उत्तराखण्ड अधीनस्थ राजस्व कार्यपालक (नायब तहसीलदार) सेवा नियमावली, 2009 यथा समय-समय पर संशोधित प्राविधानित नियम-20 (6) के आलोक में नायब तहसीलदार प्रोन्नति कोटे के रिक्त 52 पदों पर विद्यमान व्यवस्था के अनुसार दिनांक 16 नवम्बर, 2024 से 15 नवम्बर, 2025 अथवा उससे पूर्व सेवानिवृत्ति की दशा में सेवानिवृत्त की तिथि तक या नियमित चयन होने तक जो
भी पहले हो, तक के लिए राजस्व निरीक्षक संवर्ग के प्रोन्नति कोटे के 52 पदों के सापेक्ष वरिष्ठता कम में निम्नाकिंत 54 राजस्व निरीक्षक को राजकीय कार्यहित में प्रभारी नायब तहसीलदार के पद पर प्रोन्नति प्रदान करते हुए स्तम्भ-6 में अंकित जनपद आवंटित किये जाते हैः-