देहरादून :(बिग न्यूज) फिर बारिश का दौर, इन जनपदों में छुट्टी, अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में फिर भारी बारिश का दौर_ इन जिलों में कल स्कूल बंद रहेंगे..
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। पर्वतीय जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी के चलते जनजीवन प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।

देहरादून समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके मद्देनज़र 24 और 25 अगस्त को इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहेगा। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेज बारिश, बिजली चमकने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है, जिसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

स्कूलों पर असर: बागेश्वर,चमोली और उत्तरकाशी में छुट्टी घोषित

भीषण मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 25 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा एहतियातन यह निर्णय लिया गया है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

27 अगस्त तक सतर्क रहने की आवश्यकता

मौसम विभाग के अनुसार, 27 अगस्त तक प्रदेश भर में तेज से अत्यंत तेज बारिश के दौर जारी रह सकते हैं। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे संवेदनशील जिलों में भी कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा, आकाशीय बिजली और गरज-चमक की संभावनाएं बनी हुई हैं।

प्रशासन की अपील
राज्य प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें और अनावश्यक यात्रा से बचें। नदी-नालों के समीप न जाएं और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन संभावित इलाकों से दूर रहें।

उत्तराखंड के कई पर्वतीय जिलों में मौसम की करवट से खतरे की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में आमजन को सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहे हैं। यात्रियों और स्थानीय लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए अधिकृत स्रोतों से ही जानकारी लें और सुरक्षित रहें।

Ad Ad Ad Ad