देहरादून: (बिग न्यूज) भाजपा कार्यालय में निगम, पालिका और पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों का फीडबैक,सूबे के सभी जिला अध्यक्ष बैठक में

ख़बर शेयर करें

देहरादून – अब प्रदेश भाजपा छोटी सरकार यानी निकाय की सरकार निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज सभी जिलों के जिलाध्यक्षों से प्रत्याशियों को लेकर फीड बैक लिया जा रहा है। इस फीडबैक के आधार पर दावेदारों की सूची शॉर्टलिस्ट की जाएगी और पब्लिक सर्वे के आधार पर प्रत्याशी चयन किये जायेंगे।आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष बुलाए गए हैं और जिलेवार दावेदारों के नाम पर चर्चा की जा रही है। शाम 7 बजे तक के बैठक का दौर चलता रहेगा। इस बैठक में नगर निगम , नगर पालिका और नगर पंचायत के दावेदारों के नाम की सूची संबंधित जिलों के जिला अध्यक्षों से ली जा रही है।