देहरादून :(बिग न्यूज) सोना चांदी भी नए शीर्ष पर

सोना ₹1.28 लाख के पास पहुंचा, चांदी भी नए शीर्ष पर
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमतें एक बार 1,950 रुपये के तेज उछाल के साथ 1,27,950 रुपये नए शिखर पर पहुंच गईं। वहीं, चांदी में भी 7,500 रुपये का जोरदार उछाल आया और यह भी 1,79,000 सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई।अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,950 रुपये बढ़कर 1,27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। पिछले बाजार सत्र में यह 1,25,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सर्राफा संघ के अनुसार, हाजिर बाजारों में चांदी की कीमतों में भी ज़बर्दस्त तेजी देखी गई। सोमवार को यह 7,500 रुपये की छलांग के साथ 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।



