देहरादून :(बिग न्यूज) प्री बोर्ड एवं परिषदीय परीक्षा को लेकर निर्देश

ख़बर शेयर करें

प्री-बोर्ड एवं परीषदीय परीक्षा के सम्बन्ध में।

उपर्युक्त विषयक महानिदेशक महोदया द्वारा प्री-बोर्ड एवं परिषदीय परीक्षा-2025 के सम्बन्ध में समस्त प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापकों (इण्टर / हाईस्कूल) को सम्बोधित अर्द्धशासकीय पत्र संख्या 5262 दिनांक 15 जनवरी, 2025 (संलग्न) द्वारा प्री-बोर्ड परीक्षा एवं परिषदीय परीक्षाओं के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं।अतः मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि महानिदेशक महोदया का उक्त सम्बन्धी अर्द्धशासकीय पत्र को जनपदान्तर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय इण्टर/ हाईस्कूलों को आज ही उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही उक्त का अनुश्रवण / अनुपालन करवाने हेतु व्यक्तिगत ध्यान भी अपेक्षित है।

Ad Ad Ad