देहरादून :(बिग न्यूज) राज्य के विकास में छात्र भी साझीदार बन सकेंगे

ख़बर शेयर करें

रजत जयंती समारोह में सभी आम ओ खास की रहेगी शिरकत, पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में छात्र देख सकेंगे राज्य की तरक्की की उभरती हुई तस्वीर, राज्य के विकास में छात्र भी बन सकेंगे साझीदार
देहरादून। रजत जयंती समारोह में सभी आम ओ खास शिरकत करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राज्य के हजारों छात्र देख सकेंगे राज्य की तरक्की की उभरती हुई तस्वीर। राज्य के विकास में छात्र भी साझीदार बन सकेंगे।
रजत जयंती समारोह सरकारी कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में राज्य के सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। राज्य निर्माण कितने संघर्ष और बलिदानों से हुआ, इससे नई पीढ़ी को रूबरू कराने को सरकार हर संभव कदम उठा रही है। सरकार इस आयोजन में समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसको जन जन का आयोजन बनाया गया है।
सरकारी विभागों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के जरिए छात्रों को राज्य के विकास की जानकारी दी जाएगी। प्रदर्शनी के जरिए राज्य की नीतियों और जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी छात्रों और युवा पीढ़ी को दिए जाने पर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे विपक्ष के सवालों को उनका मानसिक दिवालियापन बताया जा रहा है।

Ad Ad Ad