देहरादून :(बिग न्यूज) यहां भारी बारिश की संभावना, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है। राज्य के कई संपर्क मार्गों के बाधित होने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कई नदी-नालों के उफान पर आने से पुल बह गए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, देहरादून, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।

बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के तीव्र दौर भी देखे जा सकते हैं, जिससे भूस्खलन और जलभराव की आशंका बनी हुई है।प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, खासकर पर्वतीय और नदी किनारे वाले क्षेत्रों में। राहत और बचाव दलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि आपात स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके।

Ad Ad
Ad Ad