देहरादून :(बिग न्यूज) शारीरिक शिक्षक के पद समाप्त करने पर आंदोलन की चेतावनी
देहरादून: भविष्य में उच्चीकृत होने वाले हाईस्कूल और इंटर कालेज में शारीरिक शिक्षा का पद शामिल न करने का बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के परिपेक्ष में और छात्रों की रुचि के अनुसार यह विषय काफी महत्वपूर्ण है।
प्रमुख मांगें
■ प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक अनिवार्य रूप से रखा जाए।
■ उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति को मंजूरी दी जाए
■ व्यायाम प्रवक्ता पद सृजित किया जाए, बीपीएड-एमपीडी को आयु सीमा में छूट
■ माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक का पद यथावत रखा जाए।
राज्य में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के बीच इस प्रकार का फैसला उचित नहीं है। सरकार को प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय से लेकर प्रत्येक इंटरमीडिएट कॉलेज में एक-एक शारीरिक शिक्षक अनिवार्य रूप से रखना चाहिए। संगठन के अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शारीरिक शिक्षा व शारीरिक शिक्षकों को अनिवार्य किया गया है। यदि सरकार ने दस दिन के भीतर इस विषय पर निर्णय न लिया तो 26 दिसंबर को बीपीएड एमपीएड बेरोजगार यमुना कालोनी में शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर होंगे।